नई दिल्ली
गत चैंपियन जर्मनी रूस में जारी फीफा विश्व कप-2018 से बाहर हो गया है। जर्मनी को बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण कोरिया के हाथों 0-2 से हार मिली। 2014 में माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार चैंपियन बनने वाली जर्मन टीम ग्रुप-एफ में दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक औसत टीम की तरह खेली और इसका खामियाजा उसे टूर्नमेंट से बाहर हो कर भुगतना पड़ा।
इस विश्व कप में जर्मनी को दो मैचों में हार मिली, जबकि एक मैच में जीत मिल सकी। इस तरह चैंपियन होते हुए पहले ही दौरे में बाहर होने वाली जर्मनी चौथी टीम बन गई है। उससे पहले फ्रांस, इटली और स्पेन के साथ ऐसा हो चुका है। दूसरी ओर, इस ग्रुप से स्वीडन ने मेक्सिको को हराकर नॉकआउट का टिकट कटा लिया है। मेक्सिको पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुका है। आइए जानें, कब कौन-सी चैंपियन टीम हुई पहले दौर में बाहर...
पढ़ें: फीफा: wc में बड़ा उलटफेर, चैंपियन जर्मनी बाहर
2002 में फ्रांस
1998 की चैंपियन फ्रांस 2002 में पहले ही दौर में बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसे ग्रुप-ए के पहले ही मुकाबले में सेनेगल ने कड़ी टक्कर देते हुए 0-1 से हरा दिया। दूसरा मुकाबला उसके और उरुग्वे के बीच ड्रॉ रहा, जबकि तीसरे मुकाबले में डेनमार्क ने उलटफेर करते हुए फ्रांस को 2-0 से हरा दिया। इसके साथ ही चैंपियन फ्रांस का सफर खत्म हो गया।
2010 में इटली
2006 में चैंपियन बनने वाली इटली टीम का हाल भी फ्रांस की तरह रहा। उसे पहले ही दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उसने पहला मुकाबला पैराग्वे और दूसरा मुकाबला न्यू जीलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला, जबकि तीसरे मकाबले में स्लोवाकिया ने उसे 3-2 से हरा दिया।
पढ़ें: FIFA: ग्रुप F से मेक्सिको-स्वीडन नॉक आउट में
2014 में स्पेन
2010 की चैंपियन स्पेनिश टीम का हाल भी इटली और फ्रांस की तरह 2014 में खराब रहा। ब्राजील की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नमेंट में उसे फिर चैंपियन माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ग्रुप-बी में शामिल स्पेनिश टीम को पहले ही मुकाबले में नीदरलैंड्स ने 1-5 के बड़े अंतर से हराते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसे चिली ने 0-2 से हराया। हालांकि, पहले दौर में अपने तीसरे मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया, लेकिन यह नॉक आउट में पहुंचने के लिए नाकाफी था।
गत चैंपियन जर्मनी रूस में जारी फीफा विश्व कप-2018 से बाहर हो गया है। जर्मनी को बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण कोरिया के हाथों 0-2 से हार मिली। 2014 में माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार चैंपियन बनने वाली जर्मन टीम ग्रुप-एफ में दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक औसत टीम की तरह खेली और इसका खामियाजा उसे टूर्नमेंट से बाहर हो कर भुगतना पड़ा।
इस विश्व कप में जर्मनी को दो मैचों में हार मिली, जबकि एक मैच में जीत मिल सकी। इस तरह चैंपियन होते हुए पहले ही दौरे में बाहर होने वाली जर्मनी चौथी टीम बन गई है। उससे पहले फ्रांस, इटली और स्पेन के साथ ऐसा हो चुका है। दूसरी ओर, इस ग्रुप से स्वीडन ने मेक्सिको को हराकर नॉकआउट का टिकट कटा लिया है। मेक्सिको पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुका है। आइए जानें, कब कौन-सी चैंपियन टीम हुई पहले दौर में बाहर...
पढ़ें: फीफा: wc में बड़ा उलटफेर, चैंपियन जर्मनी बाहर
2002 में फ्रांस
1998 की चैंपियन फ्रांस 2002 में पहले ही दौर में बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसे ग्रुप-ए के पहले ही मुकाबले में सेनेगल ने कड़ी टक्कर देते हुए 0-1 से हरा दिया। दूसरा मुकाबला उसके और उरुग्वे के बीच ड्रॉ रहा, जबकि तीसरे मुकाबले में डेनमार्क ने उलटफेर करते हुए फ्रांस को 2-0 से हरा दिया। इसके साथ ही चैंपियन फ्रांस का सफर खत्म हो गया।
2010 में इटली
2006 में चैंपियन बनने वाली इटली टीम का हाल भी फ्रांस की तरह रहा। उसे पहले ही दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उसने पहला मुकाबला पैराग्वे और दूसरा मुकाबला न्यू जीलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला, जबकि तीसरे मकाबले में स्लोवाकिया ने उसे 3-2 से हरा दिया।
पढ़ें: FIFA: ग्रुप F से मेक्सिको-स्वीडन नॉक आउट में
2014 में स्पेन
2010 की चैंपियन स्पेनिश टीम का हाल भी इटली और फ्रांस की तरह 2014 में खराब रहा। ब्राजील की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नमेंट में उसे फिर चैंपियन माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ग्रुप-बी में शामिल स्पेनिश टीम को पहले ही मुकाबले में नीदरलैंड्स ने 1-5 के बड़े अंतर से हराते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसे चिली ने 0-2 से हराया। हालांकि, पहले दौर में अपने तीसरे मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया, लेकिन यह नॉक आउट में पहुंचने के लिए नाकाफी था।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment