दुबई
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को श्री लंका के कैप्टन दिनेश चंडीमल पर बॉल की कंडीशन से छेड़छाड़ (टैंपरिंग) का आरोप लगाया है। श्री लंका की टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी ने यह निर्णय लिया।
ICC ने टि्वटर के जरिए यह जानकारी दी, जिसमें उसने बताया कि श्री लंका के कप्तान चंडीमल को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2.2.9 को तोड़ने का आरोप लगाया है। इससे पहले श्री लंका ने 'गेंद से छेड़छाड़' से जुड़े विवाद के बीच वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 'विरोध के साथ' खेलना जारी रखा। मैच के दूसरे दिन के अंतिम सेशन में जिस गेंद का प्रयोग किया गया था, दोनों अंपायर इसे मैच के तीसरे दिन प्रयोग करने के पक्ष में नहीं थे। अंपायर्स बॉल की कंडीशन से संतुष्ट नहीं थे। मैच के तीसरे दिन मैच में अंपायरिंग कर रहे अलीम डार और इयान गाउल्ड ने श्री लंकाई टीम से यह कह दिया था कि वे उसी गेंद से खेल आगे शुरू नहीं कर सकते।
गेंद बदलने की मांग से नाराज श्री लंका ने कप्तान दिनेश चंडीमल की अगुवाई में खेल के तीसरे दिन शनिवार को मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिर में निर्धारित समय से दो घंटे बाद खेल शुरू हुआ। श्री लंका पर 5 रन का जुर्माना लगा और वेस्ट इंडीज के स्कोर में 5 पेनल्टी रन जोड़ दिए गए। श्री लंकाई टीम तीसरे दिन के खेल की शुरुआत के समय खेल आगे जारी रखने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को 'विरोध के साथ' मैदान पर उतरने को कहा, जिसके बाद करीब दो घंटे की देरी से दिन का खेल शुरू हो सका।
श्री लंका क्रिकेट ने बयान जारी कर टीम के खिलाड़ियों का पूरा समर्थन देने की बात कही है। श्री लंका क्रिकेट ने कहा, 'टीम प्रबंधन ने हमें बताया कि श्री लंका के खिलाड़ी किसी भी गलत काम में शामिल नहीं है।' आईसीसी के इस कदम के बाद श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के समर्थन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, 'वह अपने खिलाड़ियों पर लगे 'गलत आरोपों' का बचाव करेगा। श्री लंकाई टीम मैनेजमेंट ने बोर्ड को बता दिया है कि उसका कोई भी खिलाड़ी किसी भी गलत कृत्य में शामिल नहीं है।'
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को श्री लंका के कैप्टन दिनेश चंडीमल पर बॉल की कंडीशन से छेड़छाड़ (टैंपरिंग) का आरोप लगाया है। श्री लंका की टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी ने यह निर्णय लिया।
ICC ने टि्वटर के जरिए यह जानकारी दी, जिसमें उसने बताया कि श्री लंका के कप्तान चंडीमल को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2.2.9 को तोड़ने का आरोप लगाया है। इससे पहले श्री लंका ने 'गेंद से छेड़छाड़' से जुड़े विवाद के बीच वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 'विरोध के साथ' खेलना जारी रखा। मैच के दूसरे दिन के अंतिम सेशन में जिस गेंद का प्रयोग किया गया था, दोनों अंपायर इसे मैच के तीसरे दिन प्रयोग करने के पक्ष में नहीं थे। अंपायर्स बॉल की कंडीशन से संतुष्ट नहीं थे। मैच के तीसरे दिन मैच में अंपायरिंग कर रहे अलीम डार और इयान गाउल्ड ने श्री लंकाई टीम से यह कह दिया था कि वे उसी गेंद से खेल आगे शुरू नहीं कर सकते।
BREAKING: Sri Lanka captain Dinesh Chandimal has been charged for breaching Level 2.2.9 of the ICC Code of Conduct.… https://t.co/eDTcmyVMK5
— ICC (@ICC) 1529223538000
गेंद बदलने की मांग से नाराज श्री लंका ने कप्तान दिनेश चंडीमल की अगुवाई में खेल के तीसरे दिन शनिवार को मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिर में निर्धारित समय से दो घंटे बाद खेल शुरू हुआ। श्री लंका पर 5 रन का जुर्माना लगा और वेस्ट इंडीज के स्कोर में 5 पेनल्टी रन जोड़ दिए गए। श्री लंकाई टीम तीसरे दिन के खेल की शुरुआत के समय खेल आगे जारी रखने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को 'विरोध के साथ' मैदान पर उतरने को कहा, जिसके बाद करीब दो घंटे की देरी से दिन का खेल शुरू हो सका।
श्री लंका क्रिकेट ने बयान जारी कर टीम के खिलाड़ियों का पूरा समर्थन देने की बात कही है। श्री लंका क्रिकेट ने कहा, 'टीम प्रबंधन ने हमें बताया कि श्री लंका के खिलाड़ी किसी भी गलत काम में शामिल नहीं है।' आईसीसी के इस कदम के बाद श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के समर्थन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, 'वह अपने खिलाड़ियों पर लगे 'गलत आरोपों' का बचाव करेगा। श्री लंकाई टीम मैनेजमेंट ने बोर्ड को बता दिया है कि उसका कोई भी खिलाड़ी किसी भी गलत कृत्य में शामिल नहीं है।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment