Tuesday, June 5, 2018

केन्या से एकतरफा जीता भारत, फैन ने बीच मैदान आकर छुए सुनील छेत्री के पैर

2018 intercontinental cup india beats kenya fan come to touch sunil chhetri feet
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के फैंस द्वारा बीच मैदान में उनके पैर छुए जाने वाले पल सबको ध्यान होंगे, अब कुछ ऐसा ही फिर से हुआ है, लेकिन, इस बार स्टेडियम क्रिकेट नहीं फुटबॉल का था। दरअसल, सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारत और केन्या के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें भारत ने केन्या को 3-0 से हरा दिया। मैच खत्म होने के वक्त एक फैन मैदान में घुस आया था और उसने भारतीय टीम के कैप्टन सुनील छेत्री के पैर छू लिए थे। बता दें कि यह छेत्री का 100वां मैच था, जिसे उन्होंने 2 गोल दागकर खास बना दिया था।


क्या हुआ था
मैच जैसे ही खत्म हुआ तब सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे और हाथ मिला रहे थे। इसी दौरान एक अनजान शख्स पीछे से भागते हुए आता है और छेत्री के पास आकर रुक जाता है। छेत्री को लगा कि वह उनसे हाथ मिलाएगा, लेकिन वह पैर छूने लगता है। इसे देख छेत्री थोड़ा असहज हो जाते हैं। विडियो में दिख रहा है कि छेत्री उस अनजान शख्स से कुछ कहते हैं जिसके बाद वह शख्स वहां से चला जाता है।

देखिए विडियो

The simplicity of this man @chetrisunil11 can be seen while thanking to the fans who turned up in large numbers an… https://t.co/UzLSDG8ccY

— Deepesh Lad (@Deepesh_Cool) 1528131548000

केन्या से हुआ भारत का मैच बिल्कुल एकतरफा रहा। छेत्री की भावुक अपील के बाद स्टेडियम में 2000 के करीब लोग पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक, मैच के सारे टिकट बिक गए थे। बता दें कि छेत्री ने भारत के लिए 99 मैच खेलकर सर्वाधिक 59 गोल किए हैं। वह दुनिया में सर्वाधिक गोल करने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर है।

देखें, 100वें मुकाबले में इमोशनल हुए सुनील छेत्री
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

1 comment:

  1. See new about Virat Kohli :
    https://themorningvoice.blogspot.com/2018/06/kohli-has-to-adapt-if-he-wants-to.html

    ReplyDelete