Saturday, June 30, 2018

फीफा विश्व कप 2018: खत्म हुआ रोनाल्डो, मेसी का सफर

मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर
नई दिल्ली
रूस में चल रहे फीफा विश्व कप 2018 में शनिवार को दो बड़े सितारों की विदाई हो गई। यह दिन फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े सितारे माने जाने वाले खिलाड़ियों, लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो व उनके चाहने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा। अर्जेंटीना और पुर्तगाल दोनों ही टीमें राउंड ऑफ 16 में अपने मुकाबले हार कर बाहर हो गईं।


अगर अर्जेंटीना और पुर्तगाल ने क्रमश: फ्रांस और उरुग्वे के खिलाफ अपना मैच जीत लिया होता तो क्वॉर्टर फाइनल में इनकी भिड़ंत होती। यानी मेसी और रोनाल्डो विश्व कप के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होते। यह भी माना जा रहा है कि शायद इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप में अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है। इसके बाद इनका इस टूर्नमेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। मेसी 31 साल के हैं और रोनाल्डो की उम्र 33 वर्ष है। ऐसे में अगले विश्व कप तक इनकी उम्र क्रमश: 35 और 37 साल होगी। ऐसे में इसकी संभावना कम ही नजर आती है कि अगले विश्व कप तक जोकि 2022 में होगा तक ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेल रहे होंगे।

मेसी की अर्जेंटीना हालांकि फ्रांस को राउंड ऑफ 16 में हरा नहीं पाई। फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। किलिन एम्बापे ने फ्रांस की ओर से दो गोल किए। (पढ़ें: यूं टूटा मेसी का सपना, फ्रांस ने हासिल की जीत)

अर्जेंटीना के बाहर होने के बाद रोनाल्डो के पास G.O.A.T. (Greatest Of All Time) बनने का मौका था। लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। पुर्तगाल को उरुग्वे के खिलाफ मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। उरुग्वे की ओर से एडिनसन केवानी ने दोनों गोल किए।
   
  • मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर

    लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण के पहले मैच में फ्रांस से हारकर बाहर हो गई।

  • मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर

    फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली।

  • मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर

    मेसी का इस हार के साथ एक बड़ा सपना टूट गया। वह अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को इंटरनैशनल खिताब दिलाना चाहते थे जो संभवत: उनके लिए आखिरी मौका था। इस हार के साथ उनका यह सपना भी टूट गया।

  • मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर

    मेसी चौथी बार वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। पिछली बार अर्जेंटीना टीम जरूर फाइनल में पहुंची लेकिन इस बार मेसी की कप्तानी में टीम नॉकआउट चरण में ही बाहर हो गई।

  • मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर

    स्टार फुटबॉलर मेसी मैच में कोई गोल नहीं कर सके और हार के बाद काफी निराश नजर आए।

  • मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर

    मेसी अपनी टीम अर्जेंटीना की हार से काफी निराश नजर आए और भावुक हो गए। वह स्टेडियम में सिर झुकाए नजर आए।

  • मेसी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर

    दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी ने पिछले सप्ताह 24 जून को ही अपना 31वां जन्मदिन मनाया।



केवानी ने उरुग्वे का खाता खोला इसके बाद पेपे ने हाफ टाइम के बाद बराबरी का गोल किया। हालांकि केवानी ने टूर्नमेंट में अपना तीसरा गोल रोनाल्डो के ख्वाब को तोड़ दिया। (पढ़ें: केवानी ने 'डबल' ने खड़ा किया पुर्तगाल के लिए ट्रबल)

पुर्तगाल के पास स्टॉपेज टाइम में बराबरी का मौका था। उरुग्वे के खिलाफ पेनल्टी एरिया में हैंडबॉल की मांग की जा रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment