कालिनइनग्राद
90वें मिनट में किए गए जेदरान शकीरी के गोल ने स्विटजरलैंड को सर्बिया के खिलाफ 2-1 से जीत दिला दी। शुक्रवार को कालिनइनग्राद में खेले गए फीफा विश्व कप के ग्रुप ई के मुकाबले में स्विटजरलैंड ने जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बढ़ा लिया है। (देखें: पॉइंट्स टेबल, कौन सी टीम है कहां)
शकीरी ने अपने हाफ में ही सर्बिया के एक खिलाड़ी के पास को लपका और गेंद लेकर आगे बढ़ गए। उन्होंने सर्बिया के गोलकीपर व्लादिमीर स्तोकोविच को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।
ऐलेक्सजेंडर मित्रोविच ने सर्बिया को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने खेल के पांचवें ही मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। दुसान टैडिक के पास को उन्होंने हेडर के जरिए स्विस गोलकीपर यान समर को छकाते हुए गेंद को नेट में पहुंचाया।
पहले हाफ में सर्बियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा लेकिन मैच के दूसरे हिस्से में स्विस टीम ने शानदार वापसी की। ग्रैनिट ज़ाका ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर रिबाउंड पर गेंद पर काबू पाकर उसे गोल में तब्दील कर दिया। उन्होंने 52वें मिनट में गोल किया।
स्विटजरलैंड की जीत के बाद ग्रुप पूरी तरह खुल गया है। ब्राजील और स्विटजरलैंड के चार-चार अंक हैं और सर्बिया के तीन। लेकिन स्विटजरलैंड का आखिरी मुकाबला कोस्टा रिका से है जो पहले ही अगले राउंड की दौड़ से बाहर हो गया है।
90वें मिनट में किए गए जेदरान शकीरी के गोल ने स्विटजरलैंड को सर्बिया के खिलाफ 2-1 से जीत दिला दी। शुक्रवार को कालिनइनग्राद में खेले गए फीफा विश्व कप के ग्रुप ई के मुकाबले में स्विटजरलैंड ने जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बढ़ा लिया है। (देखें: पॉइंट्स टेबल, कौन सी टीम है कहां)
शकीरी ने अपने हाफ में ही सर्बिया के एक खिलाड़ी के पास को लपका और गेंद लेकर आगे बढ़ गए। उन्होंने सर्बिया के गोलकीपर व्लादिमीर स्तोकोविच को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।
ऐलेक्सजेंडर मित्रोविच ने सर्बिया को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने खेल के पांचवें ही मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। दुसान टैडिक के पास को उन्होंने हेडर के जरिए स्विस गोलकीपर यान समर को छकाते हुए गेंद को नेट में पहुंचाया।
पहले हाफ में सर्बियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा लेकिन मैच के दूसरे हिस्से में स्विस टीम ने शानदार वापसी की। ग्रैनिट ज़ाका ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर रिबाउंड पर गेंद पर काबू पाकर उसे गोल में तब्दील कर दिया। उन्होंने 52वें मिनट में गोल किया।
स्विटजरलैंड की जीत के बाद ग्रुप पूरी तरह खुल गया है। ब्राजील और स्विटजरलैंड के चार-चार अंक हैं और सर्बिया के तीन। लेकिन स्विटजरलैंड का आखिरी मुकाबला कोस्टा रिका से है जो पहले ही अगले राउंड की दौड़ से बाहर हो गया है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment