वनप्लस 6 लॉन्च हो गया है और वनप्लसडॉटइन, ऐमजॉन व क्रोमा आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध भी है। फ्लैगशिप किलर के टैग के साथ इसका लक्ष्य आईफोन 8, आईफोन 8+, गूगल पिक्सल 2 और सैमसंग गैलेक्सी एस9 व एस9+ को पीछे छोड़ना था। ऐसा माना जा रहा था कि वनप्लस 6 में अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा फ्लैगशिप फीचर होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। आज यहां हम आपको उन 6 चीजों के बारे में बताएंगे जो अन्य फ्लैगशिप फोन्स में तो है लेकिन वनप्लस 6 में नहीं हैं।
वनप्लस 6 ग्लास बैक डिजाइन वाला वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिगं का विकल्प नहीं है। हालांकि इसमें डैश चार्जिंग दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेज चार्ज करता है।
स्मार्टफोन्स का वॉटरप्रूफ होना अब आम हो चुका है लेकिन आश्चर्य की बात है कि वनप्लस 6 वॉटरप्रूफ नहीं है। साथ ही अगर यह पता चलता है कि आपका फोन में पानी चला गया है तो आपको वारंटी भी नहीं मिलेगी।
एक तरफ जहां ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता अपने फ्लैगशिप फोन्स में क्वाडएचडी रेजॉलूशन (1440x2960 पिक्सल) की डिस्प्ले दे रहे हैं तो वहीं वनप्लस 6 में सिर्फ फुलएचडी+ डिस्प्ले ही है जिसकी रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल ही है।
वनप्लस में अभी भी बेसिक स्लो मोशन विडियो दिया गया है जबकि सोनी और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स में 960 फ्रेम प्रति सेंकड का स्लो मोशन विडियो फीचर दिया गया है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment