Saturday, May 26, 2018

IPL 2018 में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं धोनी

indian fast bowler s performance big positive of this ipl says chennai super kings ms dhoni
मुंबई
चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। धोनी ने कहा कि इस सीजन में भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जो एक सकारात्मक बात है।


धोनी ने रविवार को मुंबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, 'मुझे लगता है कि आईपीएल के हर सीजन में अच्छे घरेलू तेज गेंदबाज सामने आए हैं। इन गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।'

धोनी की टीम में भी दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा तेज गेंदबाज हैं वहीं शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा बोलर्स ने भी अपने खेल से प्रभावित किया है। धोनी ने कहा, 'इस बात कुछ लिहाज से अलग है कि कई भारतीय तेज गेंदबाज लीग में खेले और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है।'

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'ये बोलर्स दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं। वह परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने और सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कला को समझ रहे हैं।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment