नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) के 11वें सत्र के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर ईडन गार्डंस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलिफायर-2 में क्वॉलिफायर-1 से हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। मौसम विभाग ने कोलकाता में बारिश की संभावना जताई है। आइए जानें, बारिश होने पर क्या-क्या हो सकता है...
पढ़ें: IPL: '7वें शिखर' पर पहुंचने के बाद ये बोले धोनी
मैच रद्द होता है तो क्या होगा?
फिलहाल इस एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वह राजस्थान रॉयल्स के फैंस को कतई पसंद नहीं आएंगी। मौसम विभाग की मानें तो आज होने वाला अहम मुकाबला बारिश से बाधित हो सकता है। अगर मैच रद्द होता है तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) ने रिजर्व डे नहीं रखा है। बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर क्वॉलिफायर-2 में खेलने वाली टीम का फैसला पॉइंट टेबल के आधार पर होगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारती है। ऐसे में वह क्वॉलिफाइ कर जाएगी। जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जिसे पहले क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा है।
पढ़े: 13 गेंदों में चेन्नै ने यूं छीन ली हैदराबाद से जीत
मैच शुरू होने के बाद बारिश होती है तो?
एक पारी होने के बाद बारिश की वजह मैच रुकता है तो डकवर्थ लुइस प्रणाली (DLS) के माध्यम से संशोधित लक्ष्य मिलेगा, जैसा कि अक्सर होता है। ऐसे में कोलकाता में टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करना चाहेगी, जिससे उसकी राह आसान हो।
यह रही अच्छी खबर
दोनों ही टीमों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अगर कोलकाता में भारी बारिश होती भी है तो रुकने के कुछ ही देर बाद मैच शुरू हो सकता है। ईडन गार्डंस के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम (मैदान से पानी निकालनी की प्रकिया) सबसे बेहतर है। बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ जल्द ही मैदान को खेलने लायक तैयार कर सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) के 11वें सत्र के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर ईडन गार्डंस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलिफायर-2 में क्वॉलिफायर-1 से हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। मौसम विभाग ने कोलकाता में बारिश की संभावना जताई है। आइए जानें, बारिश होने पर क्या-क्या हो सकता है...
पढ़ें: IPL: '7वें शिखर' पर पहुंचने के बाद ये बोले धोनी
मैच रद्द होता है तो क्या होगा?
फिलहाल इस एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वह राजस्थान रॉयल्स के फैंस को कतई पसंद नहीं आएंगी। मौसम विभाग की मानें तो आज होने वाला अहम मुकाबला बारिश से बाधित हो सकता है। अगर मैच रद्द होता है तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) ने रिजर्व डे नहीं रखा है। बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर क्वॉलिफायर-2 में खेलने वाली टीम का फैसला पॉइंट टेबल के आधार पर होगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारती है। ऐसे में वह क्वॉलिफाइ कर जाएगी। जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जिसे पहले क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा है।
पढ़े: 13 गेंदों में चेन्नै ने यूं छीन ली हैदराबाद से जीत
मैच शुरू होने के बाद बारिश होती है तो?
एक पारी होने के बाद बारिश की वजह मैच रुकता है तो डकवर्थ लुइस प्रणाली (DLS) के माध्यम से संशोधित लक्ष्य मिलेगा, जैसा कि अक्सर होता है। ऐसे में कोलकाता में टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करना चाहेगी, जिससे उसकी राह आसान हो।
यह रही अच्छी खबर
दोनों ही टीमों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अगर कोलकाता में भारी बारिश होती भी है तो रुकने के कुछ ही देर बाद मैच शुरू हो सकता है। ईडन गार्डंस के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम (मैदान से पानी निकालनी की प्रकिया) सबसे बेहतर है। बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ जल्द ही मैदान को खेलने लायक तैयार कर सकते हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment