Monday, May 28, 2018

धोनी ने ब्रावो को दिया 3 रन दौड़ने का चैलेंज, देखें कौन जीता!

ipl 2018 when ms dhoni gave 3 run challenge to dwayne bravo
नई दिल्ली
आईपीएल चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। 36 साल की उम्र में भी धोनी पूरी तरह फिट हैं। आईपीएल में सबसे बूढ़ी टीम कही जाने वाली चेन्नै सुपर किंग्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीतकर साबित किया कि उम्र नहीं फिटनेस मायने रखती है। इस शानदार जीत के बाद धोनी का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि माही कितने फिट हैं।


दरअसल, आईपीएल के इस सीजन का खिताब जीतने के बाद धोनी ने अपनी टीम के साथी ड्वेन ब्रावो को एक चैलेंज दिया। यह चैलेंज तीन रन दौड़ने के लिए था। चैलेंज के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी साथ में रन लेने के लिए दौड़ेंगे और जो पहले तीन रन पूरा करेगा, वो विनर होगा। धोनी और ब्रावो साथ में दौड़ लगाते हैं। तीसरा रन पूरा करने के दौरान दोनों खिलाड़ियों में काफी नजदीकी मामला रहता है।

When Thala challenged Champion for a three run dash, post the victory yesterday! Any guesses who wins it?… https://t.co/02XpF37dui

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) 1527503836000

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस चैलेंज में जीत किसकी हुई। इस करीबी मुकाबले में जीत महेंद्र सिंह धोनी के खाते में गई। रनिंग के मामले में ब्रावो जैसे फिट खिलाड़ी से भी आगे रहने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी अभी भी कितने फिट हैं।

बता दें कि धोनी की फिटनेस से जुड़े विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कुछ दिनों पहले धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ इसी तरह रेस लगाते हुए दिखे थे। उस रेस को भी माही ने ही जीता था।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment